उज्जैन: केडी गेट से इमली तिराहा तक गौतम मार्ग चौडीकरण कार्य अन्तर्गत विद्युत पोल स्थापना के मार्ग क्षैत्र में अनाधिकृत रूप से जो गैलरियां कतिपय भवन स्वामियों द्वारा निर्मित कर ली गई थीं उन्हें तत्समय ही निगम द्वारा समझाईश दी गई थी तथा गैलरी रोड़ क्षैत्र में निर्मित ना करने और जो गैलरियां निर्मित करली गई हैं उन्हें हटाने हेतु कहा गया था, किन्तु सम्बंधित भवन स्वामियों द्वारा अव्हेलना करने के कारण निगम द्वारा मंगलवार को गैलरी हटाने की कार्यवाही करते हुए दो मकानों की गैलरी हटाई गई।
इसी दौरान सम्बंधित भवन स्वामियों द्वारा स्वयं हटाने की बात कही गई जिसे स्वीकार करते हुए निगम अधिकारीयों द्वारा 24 घण्टे का समय दिया गया है। समय सीमा समाप्त होने के पश्चात् नगर निगम अपने अमले के साथ कार्यवाही करते हुए विद्युत पोल शिफ्टिंग एवं स्थापना में बाधक गैलरियों को हटाने की कार्यवाही करेगा।