थाना उन्हेल पुलिस ने केबल चोरी करने वाली दो महिला आरोपियों को किया गिरफ्तार

उज्जैन, दिनांक 20.11.23 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि उसके प्लांट पर रखी बिजली की काले रंग की केबल चोरी हो गई है उक्त रिपोर्ट पर से थाना उन्हेल पर अपराध क्रमांक 398/23 धारा 379 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
उक्त रिपोर्ट पर से सघनता से आरोपीयो की तलाश की गई तभी शंका के आधार पर दो संदिग्ध महिलाओं को रोककर पूछताछ की गई व उनके पास पाए सफेद रंग के थैले को चैक करते उसमे 100 फीट केबल करीब 5000 रू की पाई, सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा प्लांट से केबल चोरी करना बताया। उक्त केबल को जप्त किया गया एवं महिला अरोपीगण से अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ जारी है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक श्री कुशल सिंह रावत, एएसआई सरदार सिंह, प्रधान आरक्षक 1145 महेंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक 352 रामेश्वर पटेल मुख्य भूमिका रही।