तीन दिवसीय ओशो ध्यान 24 से

उज्जैन। ओशो महाकाल धाम आश्रम द्वारा गुरुनानक जयंती (पूर्णिमा) के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय ओशो ध्यान शिविर आयोजित किया जाएगा। 24 नवंबर को सायं 5 बजे से ध्यान शिविर प्रारंभ किया जाएगा। शिविर का समापन 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती पूर्णिमा पर दोपहर को होगा। शिविर ओशो महाकाल धाम आश्रम, तक्षशिला स्कूल के पीछे, ग्राम मिंडिया, इंदौर रोड पर आयोजित किया जाएगा।