उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत विगत 16 नवम्बर को मतदान सामग्री वितरण के दौरान शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में अनुपस्थित रहने पर 29 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इसमें शाउमावि पानबिहार के प्राथमिक शिक्षक कोमल सोलंकी, शाउमावि महाराजवाड़ा-2 के शिक्षक अजय शर्मा, शाउमावि घोंसला के प्राथमिक शिक्षक बाबूलाल मालवीय, शाउमावि रूनखेड़ा की प्राचार्य विमला पाटिल, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक कार्यालय की सहायक ग्रेड-3 मेधा पंवार, शाउमावि बड़नगर के अध्यापक धर्मेन्द्र जोशी, एकीकृत बाल विकास सेवा योजना-1 के भृत्य खेमसिंह उईके, शा.नवीन कउमावि क्षीर सागर की प्राथमिक शिक्षक तबस्सुम खान व सहायक शिक्षक देवकुंवर चौहान, शाउमावि बड़नगर के भृत्य देवेंद्र माली, नपा बड़नगर के सहायक ग्रेड-3 राजेश आचार्य, शाउमावि संतराम सिंधी कॉलोनी की शिक्षक भावना परिहार, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी महिदपुर के भृत्य संजय बाथम, जिला सहकारी केन्द्र बैंक मर्यादित झारड़ा के भृत्य दल्ला भभूतिया, कृषि उपज मंडी समिति महिदपुर के भृत्य दुलेसिंह भाटी, बैंक ऑफ इंडिया झोनल कार्यालय की क्लर्क वैजयंती उपाध्याय, शाउमावि इंगोरिया के शिक्षक हीरालाल परमार व रेणु श्रीवास्तव, शाउमावि भाटपचलाना के शिक्षक मोहनदास मलहोत्रा व विनोद पंवार, शाउमावि संतराम सिंधी कॉलोनी की शिक्षक कीर्ति शर्मा, शा.क.स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राध्यापक भारती श्रीवास्तव, बैंक ऑफ इंडिया सेठी नगर की शाखा प्रबंधक राखी अग्रवाल, शाउमावि तोपखाना की प्रधानाध्यापक डॉली चौहान, शाउमावि दशहरा मैदान के शिक्षक मीरा जारवाल, शाकउमावि उन्हेल के सहायक ग्रेड-3 सुरेशचंद्र चौहान, शा.कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय उज्जैन की सहायक प्राध्यापक दिव्या वर्मा, यूडीए के उपयंत्री जयदीप शर्मा और शाउमावि रूनिजा के शिक्षक राकेश कुमार पाटीदार को एससीएन जारी किया गया है।
उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारियों को तत्काल अपना प्रत्युत्तर कलेक्टर के समक्ष अपने विभाग प्रमुख के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा उनके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।