उज्जैन, प्राचार्यो, beo,brc, मास्टर ट्रेनर की समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा की सभी प्राचार्य को इसी सप्ताह सभी 21 विषय के प्रश्न बैंक उपलब्ध करवाए जा रहे हे जो आपके शिक्षको से बनाए प्रश्न पत्र के आधार पर जिले की विषय विशेषज्ञों की टीम ने बनाए हे । इनका उपयोग आप शेष बचे 70 दिवस में सुनिश्चित करना हे जिसकी कार्ययोजना भी दी जाएगी ।
बैठक के प्रथम सत्र में विभाग के सभी सेक्शन पर प्रभारियों द्वारा जानकारी दी । इनमे प्रमुख स्थापना, सतर्कता, क्रीड़ा, योजना, आई टी सेल, लेखा, व्यवसायिक , छात्रावास प्रमुख थे । बैठक के दितीय सत्र में समग्र शिक्षा अभियान के वित्तीय व्यवस्था, दिव्यांग सुविधा भत्ता, अधिसंरचना विकास, वार्षिक कार्ययोजना, आईसीटी एवम वोकेशनल प्रस्ताव, नियमित उपस्थिति के संबंध में पीपीटी के माध्यम से एडीपीसी गिरीश तिवारी ने क्रियान्वयन बिंदु बताते हुए सभी ऑनलाइन कार्य समय सीमा में करने की हिदायत दी । पेंडेंसी पर जिला शिक्षा अधिकारी ने वन टू वन समीक्षा कर कल से शत प्रतिशत स्कूल से कार्य हो कहा । इस अवसर पर सभी 6 विषयो के कोर्स डायरेक्टर ने अपने विषय की बारीकियों पर चर्चा की वही सभी beo ने भी संबोधित किया । जिला शिक्षा अधिकारी एवम एडीपीसी द्वारा त्रैमासिक परीक्षा फल समीक्षा करते हुए निदानतमक कक्षा संचालन पर जोर दिया क्योंकि त्रैमासिक के आधार पर कुल 9756 विद्यार्थियो में 7789 विद्यार्थी तो डी एवम ई ग्रेड में ही है। बैठक में सहायक संचालक महेंद्र खत्री, योजना अधिकारी संगीता श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया । बैठक के अंत में गत वर्ष के परीक्षा फल में 100% रिजल्ट देने वाले शिक्षको के प्रमाण पत्र संबंधित प्राचार्य को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रदान किए गए ।
बैठक में 5 प्राचार्य अनुपस्थित रहे जिन्हे कारण बताओ सूचना पत्र दिया जाएगा, इनमे बंदरबेला, बरडिया, झुटावाड़, कुंडीखेड़ा, कन्या घटिया के प्राचार्य थे ।