उज्जैन, शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं शहर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सख्ती से वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत टीम गठित कर चिन्हित स्थानों पर वाहन चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट,मोडिफाईड वाहन, पर्याप्त दस्तावेज न होने,बिना हेलमेट,ट्रिपल राइडिंग,के वाहन चालकों के कुल 36 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर 14000 रू का समन शुल्क शासन कोष किया जमा।
रात्रि में अपराधिक प्रवत्ति के लोगों का आवागमन, अवैध मादक पदार्थ/ हथियार के अवैध परिवहन की रोकथाम व वारंट तामीली हेतु जिले के समस्त थानों के क्षेत्रांतर्गत सख्ती से चैकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत कुल 31 अनावेदकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई व 02 स्थाई वारंटी व 44 गिरफ्तारी वारंट तामील कराए गए।