उज्जैन । उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना की तैयारी समस्त आरओ के द्वारा की जा रही है। मतगणना कार्य हेतु विधानसभावार आवंटित कक्षों में मतगणना सम्बन्धी सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। विधानसभावार एक मतगणना कक्ष में 14 टेबलें लगाई जायेगी। विधानसभावार चक्रवार परिणाम घोषित किये जायेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद में 20 चक्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में 19 चक्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना में 17 चक्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया में 20 चक्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर में 19 चक्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण में 21 चक्र और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर में 17 चक्र में परिणाम की घोषणा की जायेगी। प्रत्येक विधानसभा की मतगणना कक्ष में प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबलें मतों की गणना के लिये लगाई गई है।
इन्दौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना कक्षों में मतों की गणना का कार्य होगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद की मतगणना कक्ष क्रमांक-एफ-10 में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर की कक्ष क्रमांक एनजी-01 में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना की कक्ष क्रमांक-एनजी-04 में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया की कक्ष क्रमांक एफ-18 में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर की कक्ष क्रमांक एनएफ-04 में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण की कक्ष क्रमांक एफ-06 में और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर की मतगणना कक्ष क्रमांक ईएलएक्स-08 में होगी।
आयोग के निर्देश अनुसार स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। विधानसभा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों द्वारा स्ट्रांग रूम स्थल पर उपस्थित रहकर चौबीस घंटे एलईडी टीवी के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है। स्ट्रांग रूम पर केन्द्रीय पुलिस बल के जवानों द्वारा चौबीस घंटे निगरानी की जा रही है। मतगणना रविवार 3 दिसम्बर को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रात: 8 बजे प्रारम्भ होगी। मतगणना के तत्काल पश्चात सीलिंग की कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी। इसमें ईवीएम और अन्य निर्वाचन सम्बन्धी दस्तावेजों को सील कर सुरक्षित स्थान पर रखा जायेगा। सीलिंग के दौरान सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी और अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता सीलिंग प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रह सकेंगे।