उज्जैन, दिनांक 22.11.2023 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि मेरी मोटर सायकल चोरी हो गई है उक्त रिपोर्ट पर से थाना खाचरोद पर अपराध क्रमांक 613/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त रिपोर्ट पर टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर चोरी गई मोटर सायकल को तत्काल पीछा कर रतलाम जिले के सैलाना के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मय दो मोटर सायकल कीमती करीबन एक लाख पचास हजार रूपये को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह परिहार, उनि. संतोष सिंह यादव, आर. अजय चौहान, आर. दिनदयाल धनगर, आर. कृष्णा बैरागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।