पुलिस सामुदायिक भवन उज्जैन में “धृति” पुलिस परिवार कल्याण योजना का सम्मेलन हुआ संपन्न

उज्जैन, पुलिस मुख्यालय,भोपाल द्वारा श्रीमान DGP महोदय की पहल पर उज्जैन जिले में “धृति” पुलिस परिवार कल्याण योजना के संबंध में (सम्मेलन) पुलिस परिवारों की महिलाओं एवं बेटियों के लिये सम्मेलन का आयोजन पुलिस लाईन स्थित पुलिस सामुदायिक भवन उज्जैन में किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत राठौर, डी.एस.पी. (लाइन) श्री संतोष कोल, डी.एस.पी. (यातायात) श्री विक्रम कनपुरिया एवं रक्षित निरीक्षक श्री रणजीतसिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के संबंध में जानकारी प्रदान की गई जिसमें पुलिस परिवार की महिलाओं को उनके रुचिपूर्ण कार्य के पहले ट्रेनिंग प्रदान की जावेगी, पश्चात के द्वारा बनाए गए उत्पादों को मार्केट में बेचा जावेगा अनेकद्वारा बनाये गये उत्पादों को मार्केट में बेचा जावेगा जिससे महिलाओं को स्वरोजगार प्राप्त होगा । इसके अन्तर्गत महिलाएँ सिलाई कढ़ाई-बिनाई के साथ खाथ-पदार्थों को भी बनाकर लाभ कमा सकती हैं ।
जिला उज्जैन में जल्द ही “धृति” योजना के अन्तर्गत कार्यशालाएँ भी आयोजित की जावेगी ।