उज्जैन । जनसमुदाय को वैक्टरजनित रोग डेंगू बीमारी के लक्षण एवं उससे बचाव हेतु 24 नवम्बर को जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डॉ.एस.के.सिंह जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.के.सी.परमार जिला स्वास्थ्य अधिकारी, श्री.आर.एस.जाटव जिला मलेरिया अधिकारी, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, संस्था प्रभारी, सुपरवाइजर सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में सीएमएचओ द्वारा डेंगू, मलेरिया के बढ़ते हुए प्रकरणों की सतत निगरानी एवं इससे निपटने हेतु सतर्क रहने हेतु निर्देश प्रदान किये गये। वेक्टरजनित रोगों का बचाव एवं नियंत्रण आमजन के सहयोग से आसानी से किया जा सकता है। अनेक स्थानों पर जल-जमाव होने के कारण घरों में डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया जैसे रोग फैलाने वाले एडीज मच्छर का प्रजनन शुरू हो जाता है तथा नियमित साफ सफाई न होने के कारण इन मच्छरो के लार्वा उत्पत्ति का स्त्रोत बन जाते हैं। अगस्त से अक्टूबर तक इन बीमारियों का प्रकोप अत्यधिक रहता है।
डेंगू मलेरिया के लक्षण
सर्दी व कंपन के साथ तेज बुखार, उल्टियां और सिरदर्द, पसीना आकर बुखार उतरना, बुखार उतरने के बाद थकावट व कमजोरी होना।
यदि बुखार हो तो क्या करें
बुखार आने पर तुरंत रक्त की जांच कराएं। मलेरिया की पृष्टि होने पर पूरा उपचार लें। खाली पेट दवा कदापि न लें। मलेरिया हेतु खून की जांच व उपचार सुविधा समस्त शासकीय अस्पतालों पर निःशुल्क उपलब्ध है।