आवंटित दुकानों के अलावा अन्य को मेला परिसर में अनुमति नहीं होगी

उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित होने वाले परम्परागत कार्तिक मेले की तैयारियों को लेकर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को बैठक लेते हुए निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला प्रांगण में आवंटित दुकानों के अलावा जमीन पर अन्य दुकानें, ठेले, इत्यादि लगाने की अनुमति नही रहेगी, जो व्यवसाई बड़ी राशि देकर दुकाने ले रहे हैं उन्हंे व्यवसाय का लाभ प्राप्त हो इसके लिए नगर निगम उन्हंे बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएगा।

बैठक में निगम आयुक्त द्वारा कार्तिक मेले के संबंध में की जा रही तैयारीयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं मेले में की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि कार्तिक मेला शुभारंभ के पूर्व मेला प्रांगण में दुकानों का निर्माण, भूमि समतलीकरण, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण मेला परिसर में सीसीटीवी स्थापना के साथ ही साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाए। मेला परिसर में कंट्रोंल रूम की स्थापना की जाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया जाए। कार्तिक मेला परिसर में निगम द्वारा अवंटित की गई दुकानों के अतिरिक्त यदि कोई दुकाने, थैले इत्यादी लगते है तो उन्हे हटाया जाए, इसके लिए रिमूव्हल गैंग तैनात की जाए।
मेला परिसर, मंच, पण्डाल की नियमित सफाई कराई जाना सुनिश्चित किये जाने हेतु शिफ्टवार दल तैनात किये जाएं। मेले में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तत्काल तैयार की जाए।
रूम नं. 135 में
कटेंगी रसीदें
ऑनलाईन प्रक्रिया के अन्तर्गत जिन व्यवसाईयों को दुकाने आवंटित की जाना है उनकी शुल्क राशि नगर निगम राजस्व विभाग अन्यकर कक्ष क्रमांक 135 में जमा कराई जाकर रसीद काटी जाएगी।
बैठक में अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, श्री आर.एस. मण्डलोई, अधिक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारोलिया, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, जनसंपर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निज़ामी उपस्थित रहे।