राजनैतिक दलों के मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण 30 नवम्बर को दिया जायेगा

उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत मतगणना रविवार 3 दिसम्बर को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रात: 8 बजे से होगी। राजनैतिक दलों के मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण गुरूवार 30 नवम्बर को देवास रोड स्थित विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद इंजीनियरिंग महाविद्यालय में दिया जायेगा। खाचरौद, महिदपुर, तराना एवं घट्टिया के मतगणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण दोपहर एक बजे से 2 बजे और उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण एवं बड़नगर विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण दोपहर 3 से 4 बजे तक दिया जायेगा।