थाना चिमनगंज मण्डी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर करीब तीन लाख के सोने चांदी के आभूषण किए बरामद

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा संपत्ति संबंधी अपराध के निराकरण कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु समय समय पर निर्देशित किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना चिमनगंज पुलिस टीम ने क्षेत्र के हुई चोरी का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर चोरी गया मश्रु का जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
फरियादिया निर्मला बाई निवासी सांदीपनी नगर ने दिनांक 28.10.2023 को रिपोर्ट किया कि, उसने अपने सोने चांदी के आभूषण दिनांक 27.08.23 को देखे थे उसके बाद दिनांक 13.10.23 को जब उसने पुनः अपने गहने पलंग पेटी में देखे तो गहने वहां नहीं थे। इस अवधि में उसके घर पर कई लोगो का आना जाना रहा किन्तु फरियादिया निर्मला बाई द्वारा उसके भतीजा जमाई पर संदेह जाहिर किया था जो ग्राम नगरा जिला रतलाम का रहने वाला था। जिसके संबंध में फरियादिया द्वारा रिपोर्ट लेख करायी गई।
उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुये गठित टीम ने तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना पर से आरोपी निवासी ग्राम नगरा चौकी सालाखेडी जिला रतलाम को आगर रोड खिलचीपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी गये सोने चांदी के आभूषण तीन सोने की अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र का पैंडल, एक सोने का हार व एक जोड सोने के कान की बालियाँ, सोने के 10 दाने, एक जोड चाँदी की पायजेब, एक चाँदी की चैन, सोने के आभूषणो का बिल, एक काले रंग का बैग कीमती करीब तीन लाख रुपये के बरामद किये गये ।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग जीवाजीगंज श्री सुमित अग्रवाल, थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी आनंद तिवारी, उनि. जितेन्द्र, सोलंकी, प्र.आर. 1313 जगदीश मालवीय, प्र. आर. 167 महेश बैस, आर. 1621 मनोज मोहबे, आर. 1259 अरविन्द राजपूत का योगदान महत्वपूर्ण रहा है।