उज्जैन: नगर निगम विधि विभाग की समीक्षा बैठक में निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने उन अधिकारियों पर सख्त नाराजगी प्रकट की जो न्यायालयीन प्रकरणों के प्रति गंभीर नहीं हैं।
आपने निर्देशित किया कि विभिन्न प्रकरणों में नियमानुसार पैरवी निर्धारित समय पर होना चाहिए, जिन प्रकरणों में मा. न्यायालय में जबाव प्रस्तुत किये जाना हैं, अपना पक्ष रखा जाना है उनमें किसी भी स्थिति में विलम्ब नहीं होना चाहिए।
न्यायालय में उपस्थित होने तथा अपना पक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही में जो अधिकारी अपनी भूमिका के प्रति गंभीर नहीं हैं या निर्धारित दिनांक को अनुपस्थित रहे हैं उनके प्रकरण सम्पूर्ण जानकारी के साथ मुझे प्रस्तुत करें, ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय जांच और वेतन रोके जाने की कार्यवाही प्रस्तावित करे।
विधि प्रभारी न्यायालयीन प्रकरण के सम्बंध में समस्त सम्बंधित अधिकारियों से प्रत्यक्ष सम्पर्क कर अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक में सहायक आयुक्त श्रीमती पूजा गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।