उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित होने वाले परम्परागत कार्तिक मेले की तैयारियों को लेकर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा आदेश जारी करते हुए अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर को अपर मेला अधिकारी, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता को उपमेला अधिकारी, सहायक आयुक्त श्रीमती पूजा गोयल, श्री तेजकरण गुनावदिया, श्री प्रदीप सेन एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निज़ामी को सहायक मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कार्तिक मेला की तैयारीयों के संबंध में विभिन्न समितियों के नोडल अधिकारी, सचिव, सहसचिव को नियुक्त किया गया। जिसमें
समिति का नाम नोडल अधिकारी/सचिव
भूमि आवंटन , टेण्डर प्रक्रिया, दुकान आंवटन, बाजार वसूली, पार्किंग-यातायात व्यवस्था समिति श्री प्रदीप सेन, सहायक आयुक्त
अस्थाई निर्माण एवं सजावट, ले-आउट, मेला संरचना/सिविल कार्य श्री आर.आर. जारौलिया, अधीक्षण यंत्री
अस्थाई प्रकाश व्यवस्था एवं सजावट समिति श्री जितेन्द्र सिंह जादौन, प्र. अधिकारी प्रकाश
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा समिति श्री संजय कुलश्रेष्ठ मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी
स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन समिति श्री पवन कुमार सहायक राजस्व निरीक्षक
सांस्कृतिक कार्यक्रम, अ.भा. कवि सम्मेलन, स्थानीय कवि सम्मेलन, अ.भा. लोकभाषा कवि सम्मेलन, अ.भा. मुशायरा, स्थानीय मुशायरा श्री अहमद रईस निज़ामी जनसम्पर्क अधिकारी
महिला कार्यक्रम समिति सुश्री सौम्या चतुर्वेदी, उपयंत्री
साहित्यिक कार्यक्रम समिति श्री मुकुल मेश्रामउपयंत्री
जल व्यवस्था समिति श्री एन.के. भास्कर
पुरस्कार वितरण समिति श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, प्र. अधिकारी कन्ट्रोल रूम
आ.भा. बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता श्री अहमद रईस निज़ामी जनसंपर्क अधिकारी
कंट्रोल रूम – मेला श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, प्र. अधिकारी कन्ट्रोल रूम
फायर ब्रिगेड श्री नरेद्र कुमार भास्कर फायर ऑफिसर
झूला उपकरण तकनिकी जांच समिति श्री जगदीश प्रसाद मालवीय
सीसीटीवी व्यवस्था एवं सुरक्षा श्री निर्झर शुक्ला
निगम आयुक्त ने निर्देशित किया है कि कार्तिक मेला की तैयारियों एवं सफलतम संचालन के लिए जिन अधिकारियों को दायित्व सौपे गए है वे उनका पालन करते हुए समय पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।