उज्जैन। श्री सत्य साई सेवा समिति उज्जैन द्वारा गोद लिए गए गांव मानपुर में जनहित के विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। समिति के सेवा प्रभारी शरद सिंह चौहान ने बताया की गोद लिए गए गांव मानपुर में मेडिकल कैंप एवं बाल विकास बच्चों द्वारा नशा मुक्ति के ऊपर रैली निकालकर एवं नुक्कड़ नाटक एवं श्री सत्य सेवा समिति सेवादल के शैलेंद्र भट्ट, प्रेम शंकर शर्मा, अजय मेहता, डा. जितेन्द्र ठाकुर, हर्ष दुबे, नेहा गुप्ता, श्रीमती झालानी आदि द्वारा नाटक की प्रस्तुति कर ग्रामवासियों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई एवं ग्रामीण बच्चों को गर्म मौजे का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सरपंच एवं ग्रामीण वासियों ने कार्यक्रम की सराहना की व शिक्षाप्रद प्रस्तुति के लिए समिति का धन्यवाद किया।