आई.टी सैल उज्जैन ने ठगी का शिकार हुए आवेदक को वापस करवाई ठगी की राशि

उज्जैन, दिनांक 21.11.23 को फरियादी शेखर सिंह निवासी 31 महालक्ष्मी विहार के द्वारा एक लिखित आवेदन आईटी कार्यालय प्रस्तुत किया जिसमे दिनांक 05.11.23 को उसकी पत्नी स्वाती पवांर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल आया की आपके पति शेखर के खाते में मेरे (फर्जी कॉलर) द्वारा ज्यादा पैसे डल गए है तो शेखर द्वारा बची हुई धनराशि आपसे ट्रांसफर करवाने को कहा है तब मेरी पत्नी द्वारा मुझे बात न करते हुए अज्ञात कॉलर पर विश्वास करके उसकी बताए फोन नंबर पर फोन पे के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
शिकायतकर्ता द्वारा कार्यालय आईटी सेल में ऑनलाइन ठगी के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसके पश्चात तकनीकी सहायता व बैंक अधिकारी, नोडल अधिकारीयो के साथ समन्वय स्थापित कर आईटी सेल द्वारा शिकायतकर्ता की कुल राशि करीब 9,000 रू को वापस उसके खाते में ऑनलाइन वापस करवाया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में आई टी सैल प्रभारी फाल्गुनी पाल, राम वाजपेई, आर. प्रिंस छाबड़ा, आर. नितिन सिसौदिया, म.आर सूर्यांशी चौहान, म.आर रागिनी पाण्डेय, म.आर पूजा परमार की मुख्य भूमिका रही।

– उज्जैन पुलिस द्वारा जनहित में जारी –
▪️यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का सायबर फ्रांड/अपराध घटित हो जाता है तो सबसे पहले सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल कर या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करे ।
▪️किसी अपरिचित कॉलर या अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किए गए किसी अनजान मोबाइल नंबर पर विश्वास न करे।
▪️अपरिचित कॉलर की आवाज आपके रिश्तेदारों,मित्रो जैसी प्रतीत होती है उस पर भरोसा न करे।
▪️अनजान नंबरों से आए हुए कॉल कर बताए अनुसार/दिए गए क्यूआर कोड, यूपीआई आईडी,फोन पे, गूगल पे, पे टीएम आदि नंबर कर रुपया ऑनलाइन ट्रांसफर न करे।
▪️गूगल पर डाले गए कस्टमर केयर नंबर पूर्णतः विश्वास ना करे।
▪️अनजान कॉलर को अपने बैंक खाता/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी व मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी की जानकारी साझा ना करे।
▪️जालसाजो द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक ना करे और ना ही उसमे अपने बैंक खाता/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड व ओ.टी.पी से संबंधित जानकारी भरे।
▪️ठगी का शिकार होने आईटी सेल उज्जैन के सायबर हेल्प लाईन नंबर 7587624914 पर कॉल कर शिकायत के संबंध में चर्चा कर बताये अनुसार कार्यवाही करे।