उज्जैन, विश्व एड्स दिवस (01 दिसम्बर 2023) के अवसर पर महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय ,उज्जैन के श्रीकृष्ण योग भवन में एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय राठी ने छात्रों को एचआईवी संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सभी को इसकी उत्पत्ति एवं प्रसार के संबंध में जानना चाहिए जिससे इस महामारी से बचा जा सके डॉ. शुभम शर्मा
ज्योतिर्विज्ञान विभाग प्रमुख ने कहा कि लोगों को सचेत करने की दृष्टि से ही राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ था। जिसका उद्देश्य जन-जन तक एचआईवी/एड्स एवं इसके रोकथाम से संबंधित सूचनाएँ प्रदान करना है। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. विजय कुमार सीजी ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा टेलीविज़न एवं रेडियो पर नियमित रूप से संबंधित विषय पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जिसमें एचआईवी/एड्स के प्रति भ्रांतियां,सजगता तथा सुरक्षा आदि पर विस्तार से चर्चा की जाती है। प्रत्येक वर्ष 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इस दिन को विश्वभर के लोग एड्स विरोधी अभियान में अपनी एकजुटता दिखाते हैं एवं एड्स प्रभावित लोगों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हैं। हम सबको सदैव सजग रहकर इसकी रोकथाम करनी चाहिए । ध्यातव्य है कि विश्वविद्यालय में दिनांक 01 से 15 दिसम्बर 2023 तक “विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा)का आयोजन किया गया है। जिसमे एड्स जागरुकता रैली, पोस्टर, स्लोगन, निर्माण अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम ( नाटक / रोल प्ले आदि) आयोजित कराये जाएंगे। जिससे इस भयावह बीमारी के विषय में सभी को जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं छात्रगण उपस्थित रहे।