कार्तिक मेले की 233 दुकानों, झूलो से पोने दो करोड़ रूपये की आय प्राप्त

उज्जैन : नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित किये जा रहे कार्तिक मेले में दुकानों, झूले, ब्लाक इत्यादि के क्रम मे नगर निगम द्वारा एमपी ऑनलाइन के माध्यम से निविदा आमन्त्रित की गई थी जिसमें 625 दुकाने, झूले इत्यादि के स्थान मे से 233 प्रप्त निविदाएं स्वीकृत की गई हैं। इन स्वीकृत निविदाओं से निगम को 1 करोड़ 72 लाख 19 हजार 542 रुपये की आय प्राप्त हुई है। शेष 392 दुकान, झूले, ब्लाक इत्यादि के लिए पुनः निविदा 7 दिसम्बर शाम 05 बजे तक आमंत्रित की गई है।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कहा है कि कार्तिक मेला एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक , पारंपरिक मेला है, इसमें व्यवसाय हेतु व्यापक अवसर हैं। इच्छुक व्यवसाई इस अवसर का लाभ प्राप्त करें और अंतिम दिनांक की प्रतीक्षा किये बिना आज ही अपनी निविदा एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रेषित करते हुए दुकान, झूले इत्यादि हेतु स्थान प्राप्त करे ।