उज्जैन स्मार्ट सिटी के वीएमएस डिस्पले बोर्ड और आईटीएमएस के पीए सिस्टम से मिलेगा चुनावी परिणामों का अपडेट

उज्जैन: उज्जैन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना परिणामों की जानकारी शहरवासियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस बार उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। इसके लिये शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्मार्ट सिटी के तहत लगाये गये वीएमएस डिस्पले बोर्ड पर शहरवासी चुनावी परिणामों की लाइव जानकारी को देख सकेंगे तो वहीं आईटीएमएस सिस्टम के अंतर्गत पीए सिस्टम द्वारा शहर के विभिन्न जक्शनों पर लाइव चुनावी परिणामों की जानकारी को सुन सकेंगे। उज्जैन स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष कुमार पाठक ने जानकारी देते हुये बताया कि शहरवासियों को मतगणना परिणाम के हर एक अपडेट की जानकारी मिल सके, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन पर इस तरह की व्यवस्था की गई है। पूर्व में भी मतगणना परिणामों की जानकारी को वीएमएस डिस्पले बोर्ड के द्वारा दिखाया गया था, लेकिन इस बार आईटीएमएस के पीए सिस्टम द्वारा लाइव अनाउंसमेंट की भी विशेष व्यवस्था की गई है। ताकि शहरवासियों को मतगणना परिणामों की ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त हो सके। इसके लिये स्मार्ट सिटी द्वारा शुक्रवार को आइटीएमएस कंट्रोल रुम से सभी जक्शनों पर एक साथ टेस्टिंग भी की गई थी जो सफल रहीं। विधानसभा निर्वाचन 2023 मतगणना दिवस 3 दिसंबर के लिए कंट्रोल रुम पर कर्मचारियो की विशेष नियुक्ति की गई है, जो मतगणना परिणामों की जानकारी को प्रेषित करेंगे।