उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित किये जा रहे कार्तिक मेले में शेष दुकानों, झूले, ब्लाक इत्यादि के क्रम मे नगर निगम द्वारा एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 07 दिसम्बर शाम 05 बजे तक निविदा आमन्त्रित की गई है।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कहा है कि कार्तिक मेला एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पारंपरिक मेला है, इसमें व्यवसाय हेतु व्यापक अवसर हैं। इच्छुक व्यवसाई इस अवसर का लाभ प्राप्त करें और अंतिम दिनांक की प्रतीक्षा किये बिना आज ही अपनी निविदा एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रेषित करते हुए दुकान, झूले इत्यादि हेतु स्थान प्राप्त करे ।