महापौर ने मुख्यमंत्री से भेंट कर दी बधाई

उज्जैन, मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री रहते हुए सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से विजय होने पर महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर पहुंच कर सौजन्य भेंट करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की गई। साथ ही बाबा महाकाल का दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत किया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने मुख्यमंत्री को बधाई प्रेषित करते हुए इस प्रचंड विजय का श्रेय केंद्र और राज्य शासन द्वारा किये गये कार्यों को देते हुए कहा कि भविष्य में मध्यप्रदेश के विकास के साथ ही उज्जैन शहर के विकास को भी उल्लेखनीय गति प्राप्त होगी।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाहा, श्री संग्राम सिंह भाटिया,पार्षद श्री हेमंत गहलोत उपस्थित थे।