उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक के पहले विधानसभा निर्वाचन-2023 में समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने समन्वय एवं टीमवर्क के साथ धैर्यपूर्वक शान्तिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराये, इसके लिये सभी की प्रशंसा करते हुए सबको हार्दिक बधाई दी। इसी तरह सातों विधानसभा क्षेत्रों के आरओ की टीम ने भी बेहतर एवं सराहनीय कार्य किया है। किन्हीं कारणवश अगर किसी से अपने दायित्व में हल्की गलती हुई है तो उसे और बेहतर करने पर ध्यान देना चाहिये। इसी तरह समस्त नोडल अधिकारियों की भी तारीफ करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान सौंपे गये दायित्वों का भलीभांति अच्छे-से निर्वहन किया, उन्हें भी हार्दिक बधाई। स्वीप प्लान के अन्तर्गत अच्छे काम के लिये मतदाताओं में जागरूकता आई और वोट प्रतिशत बढ़ा। उस टीम को भी बधाई। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस तरह विधानसभा चुनाव टीमवर्क के साथ निर्विघ्न सम्पन्न कराने में अपनी-अपनी महती भूमिका अदा की है, इसी तरह आने वाले लोकसभा चुनाव भी सम्पन्न कराने में अपनी जिम्मेदारी निभायें।
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने विभाग में सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्य की पूर्ति 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से करें। आने वाले लोकसभा के पहले मतदान केन्द्रों को और बेहतर ढंग से व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें। इस बार एसडीएम व्यक्तिगत रूप से अपने-अपने अनुभाग में मतदान केन्द्र देखें। आने वाले लोकसभा चुनाव में और बेहतर काम करने का प्रयास हम सब मिलकर करेंगे। मतदाता सूची में और अच्छा काम करने की जरूरत है। सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्यों को पूरा करें। हमारे पास दो-तीन माह ही शेष हैं। इन्हीं दो-तीन माह में दिये गये लक्ष्य की पूर्ति करना है। इसके बाद तो हमें सबको लोकसभा चुनाव में जुटना है। कलेक्टर ने एलडीएम को निर्देश दिये हैं कि बैंकों में प्राप्त प्रकरणों को शीघ्रता से स्वीकृत करायें। बैठक में उर्वरक की भी समीक्षा की। विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि ट्रांसफार्मर आदि की व्यवस्थाओं में तेजी से काम करने पर जोर दिया। हरसिद्धि, मंगलनाथ एवं कालभैरव में हो रहे निर्माण कार्यों में और बेहतर काम कराये जायें।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग की विभिन्न शाखाओं एवं विभागवार समयावधि-पत्रों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर उनका समय-सीमा में निराकरण किया जाये। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे ने कहा कि कलेक्टर के बेहतर मार्गदर्शन के कारण समस्त अधिकारियों की ओर से कलेक्टर को बधाई दी और श्री कवचे ने कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम को आश्वस्त किया कि सर जिस तरह आपके मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन निर्विघ्न शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ है, उसी तरह आने वाले लोकसभा चुनाव को भी आपके मार्गदर्शन में और बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव, यूडीए सीईओ एवं प्रशासक महाकाल श्री संदीप सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं समस्त एसडीएम आदि उपस्थित थे।