उज्जैन: आन लाईन निविदा आमंत्रण के फलस्वरूप मेले से जो उल्लेखनीय आय प्राप्त हुई है। उसे मेले के विकास पर व्यय किया जा कर मेले के आकर्षण मे वृद्धि की जाएगी।
यह घोषणा महापौर श्री मुकेश टटवाल ने की है। कार्तिक मेला व्यवस्था की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर ने सम्बंधित अधिकारियों से अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि जिस अधिकारी को जो दायित्व सौंपे गए है उनका पूर्ण समर्पण के साथ निर्वहन करें। मेला क्षैत्र का समतलीकरण, प्रतिदिन सफाई व्यवस्था हेतु शिफ्टवार सफाई मित्रों की तैनाती, कंट्रोल रूप पर अधिकारी, कर्मचारी की तैनाती, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पर्याप्त मात्रा में अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था के साथ ही प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया जाए जिससे आमजन तक शासन की योजनाओं की जानकारी पहुंच सके। महापौर ने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण मेला क्षैत्र की झण्डे, लिग्गियों से आकर्षक सजावट की जाए। मेले में जन सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन को यथोचित व्यवस्था हेतु लिखा जाए।
निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि झूला संबंधी तकनिकी प्रमाण पत्र संबंधी कार्यवाही मेला प्रारंभ होने से पूर्व सुनिश्चित करें। मेले में विभिन्न विभागों के अपेक्षित कर्मचारियों सहित कंट्रोल रूम पर आवश्यता अनुसार कर्मचारी तैनात करें। प्रतिदिन आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही स्वच्छता जागरूकता सम्बंधी कार्यक्रम भी मेले में आयोजित हो।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री प्रकाश शर्मा, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्री अनिल गुप्ता, श्री कैलाश प्रजापत, पार्षद श्री छोटेलाल मंडलोई, अपर आयुक्त एवं कार्तिक मेला नोडल अधिकारी श्री आदित्य नागर सहित कार्तिक मेला व्यवस्था संबंधीत विभिन्न समितियों को नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।