होमगार्ड कार्यालय में 77वा स्थापना दिवस मनाया गया

उज्जैन । बुधवार को देवास रोड स्थित जिला होमगार्ड कार्यालय में 77वा होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम और विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा थे। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने होमगार्ड जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गत दिनों नागदा एवं बड़नगर तथा शहर में अतिवृष्टि के दौरान होमगार्ड जवानों ने शौर्य और कुशलता का परिचय देते हुए मुश्किल परिस्थितियों में जलभराव में घिरे लगभग ढाई हजार से अधिक नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर उनकी जान-माल की रक्षा की।

समारोह की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री संतोष कुमार जाट के द्वारा की गई। सेरेमोनियल ड्रेस में सुसज्जित आकर्षक परेड के द्वारा मार्चपास्ट करते हुए मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम को सलामी दी गई। इसके पश्चात कलेक्टर द्वारा भारत के राष्ट्रपति के होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर जारी सन्देश का वाचन किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने डायरेक्टर जनरल होमगार्ड मप्र के सन्देश का वाचन किया। निरीक्षण वाहन में बैठकर कलेक्टर द्वारा छह प्लाटूनों का निरीक्षण किया गया। इसमें आर्म्स प्लाटून, महिला प्लाटून, यातायात प्लाटून व आधुनिक बचाव उपकरणों से लैस एसडीआरएफ का प्लाटून भी शामिल था। परेड का नेतृत्व प्लाटून कमांडर श्रीमती रूबी यादव और टूआईसी प्लाटून कमांडर श्री दिलीप बामनिया के द्वारा किया गया।

परेड के उपरांत वर्ष के दौरान आपदा प्रबंधन, लॉ एण्ड ऑर्डर, वीवीआईपी ड्यूटी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/जवानों को मुख्य अतिथि द्वारा मंच से प्रशस्रि र-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य गणमान्य नागरिकों को एसडीआरएफ के जवानों द्वारा आपदा प्रबंधन के आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी लगाकर आपदा के समय उपकरणों को ऑपरेट करने तथा उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर थल सेना के कर्नल ज्ञानप्रकाश चौधरी, होमगार्ड कार्यालय का समस्त स्टाफ, होमगार्ड जवानों के परिवारजन आदि मौजूद थे। होमगार्ड कार्यालय में बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।