उज्जैन, नगर पालिक निगम द्वारा परंपरागत रूप से आयोजित कार्तिक मेले का गुरुवार को समारोह पूर्वक शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप मलिका प्रज्जवलित करते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा के मुख्य आतिथ्य और पूर्व मंत्री श्री पारस जैन, पूर्व uda अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल के आतिथ्य तथा निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, एमआईसी सदस्यों,पार्षदों एवं वरिष्ठजनों की विशेष उपस्थिति में किया गया।
अध्ययक्षी उदबोधन में महापौर श्री मुकेश टटवाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह मेला इस बोर्ड का दूसरा मेला है पहले मेले में भी हमारा प्रयास रहा कि हम मेले को एक नया स्वरूप दे इसबार अचार सहिंता के चलते मेला देरी से प्रारम्भ हुआ है हमारा प्रयास रहेगा कि हम मेले को पूर्ण परम्परागत रूप प्रदान कर सके, हमने मेले में व्यवस्था परिवर्तित करते हुए दुकानों, झूलो, स्थलों को ऑनलाइन आवंटित किया है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री अनिल जैन कलुहेड़ा ने कहा कि अचार संहिता के कारण मेला प्रभावित हुआ है किंतु मेले को पूर्ण वैभव के साथ आयोजित किया जायेगा जिसका आनन्द शहरवासी उठा पाएंगे। निगम अध्यक्ष श्रीमति कलावती यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कार्तिक मेला शहर का परम्परागत आयोजन है शुभारंभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं, पूर्व विधायक श्री पारस जैन ने अपने संबोधन में कार्तिक मेल की परंपरा को बताया एवं सफल आयोजन हेतु बधाई दी। निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कार्यक्रम में सम्पूर्ण मेला की जानकारी दी। कार्यक्रम को यूडीए पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल ने भी संबोधित किया। आभार क्षेत्रीय पार्षद श्री छोटेलाल मंडलोई ने माना एवं संचालन एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा ने किया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री अनिल गुप्ता, श्री कैलाश प्रजापत, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमति सुगन बाबूलाल वाघेला, झोन अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम मालवीय, पार्षद श्री गजेंद्र हिरवे, श्री पंकज चौधरी, श्रीमति लीला वर्मा, श्रीमति आभा कुशवाह मेडिकल काउंसिल अध्यक्ष श्री ओम जैन, पूर्व पार्षद श्री जगदीश पांचाल, संजय कोरट, श्री गिरीश शास्त्रीय, अपर आयुक्त एवं अपर मेला अधिकारी श्री आदित्य नागर, उपयुक्त श्री संजेश गुप्ता, सर्व श्री उमेश सेंगर, अमित श्रीवास्तव, हर्ष वर्धन सिंह सहित गणमान्य नागरिक, निगम अधिकारी उपस्थित रहे।