उज्जैन, इमली तिराहा से केडी गेट मार्ग चौडीकरण कार्य अन्तर्गत विद्युत पोल स्थापना के मार्ग क्षैत्र में अनाधिकृत रूप से जो गैलरियां एवं छज्जे क्षेत्र के भवन स्वामियों द्वारा हटाए जाना शेष रह गई है उन्हें तथा गैलरी रोड़ क्षैत्र में निर्मित ना करने और जो गैलरियां निर्मित कर ली गई हैं उन्हें हटाने हेतु पूर्व में भी कहा गया था, किन्तु सम्बंधित भवन स्वामियों द्वारा वर्तमान स्थिति तक नहीं हटाए जाने साथ ही उक्त कार्य की अव्हेलना करने पर गुरुवार को निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए 24 घंटे का समय दिया गया कि दी गई अवधि में स्वयं द्वारा गैलरी एवं छज्जे हटा लिए जाए अन्यथा नगर निगम द्वारा दलबल के साथ हटाने की कार्यवाही की जाएगी जिसमें स्वयं की जवाबदारी रहेगी।
इसी के साथ उक्त चौड़ीकरण क्षेत्र अंतर्गत जो धार्मिक स्थल आ रहे हैं उन्हें भी रहवासियों से चर्चा कर आपसी सामंजस्य के साथ अन्यत्र स्थलों पर शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा इस हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं नाली निर्माण में जो भी अवरोध आ रहे हैं उन्हें भी तत्काल हटाए जाने की कार्रवाई करें ताकि रहवासियों को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या ना आने पाएं।
इसी दौरान सम्बंधित भवन स्वामियों द्वारा स्वयं हटाने की बात कही गई जिसे स्वीकार करते हुए निगम अधिकारीयों द्वारा 24 घण्टे का समय दिया गया है। समय सीमा समाप्त होने के पश्चात् नगर निगम अपने अमले के साथ कार्यवाही करते हुए विद्युत पोल शिफ्टिंग एवं स्थापना में बाधक गैलरियों को हटाने की कार्यवाही करेगा।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, अधीक्षण यंत्री श्री
आर.आर. जारोलिया, कार्यपालनयंत्री श्री एन.के. भास्कर, झोनल अधिकारी अधिकारी श्री मनोज राजवानी, प्रकाश विभाग से श्री जितेंद्र पाल सिंह जादौन, उपयंत्री श्री मोहित मिश्रा, आनंद भंडारी एवं संबंधित कार्य के ठेकेदार उपस्थित थे।