सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च

उज्जैन, शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज दिनांक 07-12-23 को उज्जैन पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लेैग मार्च अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शहर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक गण तथा समस्त थाना प्रभारीगण थाने के बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक जिला पुलिस लाईन एवम विशेष सशस्त्र बल के साथ मौजूद रहे।
ब्रीफिंग पश्चात शासकीय वाहनों का बड़ा काफिला फ्लैग मार्च के रूप में कंट्रोल रूम से प्रारम्भ होकर एलआईसी तिराहा ऑफिसर मेस तिराहा तीन बत्ती चौराहा – टावर चौक शहीद पार्क घास मण्डी चौराहा सेठी नगर चौराहा गोपालपुरा -पाण्ड्याखेडी चौराहा उद्योगपुरी पाईप फैक्ट्री चौराहा नागझिरी भरतपुरी यातायात थाना ट्रेजर बाजार नानाखेडा चौराहा दो तालाब सिंधी कॉलोनी तिराहा कवेलु कारखाना चौराहा – हरिफाटक चौराहा- बेगमबाग कोट मोहल्ला चौराहा – गोपाल मंदिर केडी गेट- भार्गव तिराहा खजूरवाली मस्जिद- नई सडक- कंठाल चौराहा- फव्वारा चौक – दौलतगंज – मालीपुरा-देवासगेट- चामुण्डा चौराहा कायला फाटक चौराहा बीमा चौराहा-मंडी तिराहा मकोडिया आम- नाका -मंडी तिराहा – पाण्ड्याखेडी चौराहा मक्सी रोड- गोपाल पुरा कंट्रोलरूम पर समाप्त हुआ।
आमजन की सुरक्षा हेतु यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु प्रतिदिन वाहन चैकिंग एवम् कांबिंग गश्त कर गुंडे/ बदमाश/ जिलाबदर/ हिस्ट्रीशीटर आदि को चैक किया जा रहा है तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित कार्यवाही जारी है।