उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल ने घोषणा की है कि वह उज्जैन के विकास और नवनिर्माण के क्रम में विभिन्न विषय विशेषज्ञों की एक समिति बनाई जाएगी इस हेतु इच्छुक व्यक्ति 20 दिसम्बर तक अपना बायोडाटा महापौर कार्यालय पर दे सकते है।
महापौर श्री टटवाल ने कहा कि उन्होंने नगर विकास के क्रम में हमेशा ही आम नागरिकों और वरिष्ठजन के सुझावों और उनकी मांगों का आदर और सम्मान किया है। अब विभिन्न विषयों और क्षेत्रों के विशेषज्ञों, पत्रकारगण, साहित्यकार, समाजसेवी, उद्योगपति, व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, खेल संगठनों के पदाधिकारी, इत्यादि को सम्मिलित करते हुए एक महत्वपूर्ण समिति गठित की जाएगी। इस हेतु आप अपना बायोडाटा महापौर कार्यालय में सम्पूर्ण जानकारी के साथ 20 दिसम्बर तक जमा कर सकते है प्राप्त बायोडाटा को महापौर द्वारा स्वयं परिक्षण किया जाएगा एवं समिति का गठन किया जाएगा।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा है कि हमारा प्रयास है कि शीघ्र ही इस समिति की घोषणा की जाकर आगामी 15 दिवस में इसकी पहली बैठक आहूत की जाए। तत्पश्चात प्रत्येक माह और विशेष अवसरों पर इस समिति की बैठक आयोजित की जाकर उज्जैन के विकास, सौंदरीकरण, नवनिर्माण, शिप्रा शुद्धिकरण और सिंहस्थ महापर्व इत्यादि के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया जाकर समिति द्वारा लिए गए निर्णयों को क्रियान्वित किए जाने के प्रयास किए जाएंगे।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने विश्वास जताया है कि उनके इस प्रयास से नगर विकास को उल्लेखनीय गति प्राप्त होगी।