उज्जैन, दिनांक 16.11.2023 को पटनी बाजार स्थित सराफा व्यापारी फरियादी सुदर्शन सोनी निवासी पटनी बाजार उज्जैन के यहां अज्ञात दो बदमाशो ने मकान के दरवाजे का नकुचा तोड़ कर पलंग पेटी में रखे जेवरात, चांदी के बर्तन, सोने की रकम, सोने की पाटली, सोने की खेरची रकम आदि तथा नगदी 6 लाख 50 हजार रुपये चोरी कर ले गये है रिपोर्ट पर थाना खाराकुओं उज्जैन पर अप.क्र. 147/2023 धारा 380, 457 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत सिंह राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश मिश्रा एव क्राईम ब्रांच के प्रभारी श्री योगेश तोमर के मार्गदर्शन में थाना खाराकुआं,सायबर सेल, क्राईम ब्रांच उज्जैन की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास व आरोपीयों के आने व जाने के रास्तो पर करीबन 100 सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गये तो दो आरोपीयों की घटना में शामिल होने की जानकारी मिली, जिनकी पहचान विजय चंद्रवंशी पिता देवचंद्र चंद्रवंशी उम्र 30 साल निवासी लसुडिया खेमा थाना खाचरोद जिला उज्जैन हाल मुकाम सुरत गुजरात एव बंटीकुमार सिंह पिता पंचानंद सिह राजपुत उम्र 31 साल निवासी-गाव घांगसिरसी थाना बख्तयारपुर जिला पटना (बिहार) हा मु, मानसरोवर टोल प्लाजा कामरेज सुरत (गुजरात) की लगातार सुरत (गुजरात) एवं पटना (बिहार) हुई। जब इनके बारे में जानकारी जुटाई गयी तो पता चला कि दोनो ही आरोपी घटना के उपरांत इंदौर होते हुई बिहार की ओर भाग गये। जिनका लगातार पीछा किया गया।
दोनो ही आरोपी जैसे ही उज्जैन पहुंचे तो रेल्वे स्टेशन के पास से घेरा बंदी कर पकड़ किया गया व पुछताछ की गयी तो शुरुआती पुछताछ में दोनो ही आरोपीयों द्वारा घटना करने से इंकार किया गया जब कड़ी पुछताछ करने पर घटना के बारे में संपूर्ण जानकारी देने लगे आरोपीयों से सोने चांदी के जेवरात अनुमानित कीमत 5 लाख 50 हजार रुपये व दो लाख बीस हजार रुपये नगद बरामद किये गये।
आरोपीयो ने पुछताछ में बताया कि सोने व चांदी के अन्य जेवर व सामान उनके द्वारा पटना बिहार व रांची झारखण्ड में बेचा गया है अतः आरोपीयों को माननीय न्यायालय में पेश कर एक सप्ताह का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है जल्द ही दोनो आरोपीयों को लेकर पुलिस टीम को पटना व रांची बरामदगी हेतु भेजा जावेगा।
आरोपी विजय चन्द्रवंशी के विरुद्ध थाना खाचरोद जिला उज्जैन में एक अपराध तथा महाराष्ट्र के जलगावं शहर पुलिस स्टेशन में तीन अपराध पंजीबद्ध है जिसमें मुख्यरूप से चोरी के अपराध का पता चला है। आरोपी बंटी कुमार सिह के विरुद्ध भी महाराष्ट्र के जलगावं शहर पुलिस स्टेशन में तीन अपराध पंजीबद्ध है जिसमें मुख्यरुप से चोरी के अपराध का पता चला है
आरोपीगण से 01 दो सोने के टुकड़े, एक सोने का ब्रेसलेट, दो सोने की चैन, दो सोने की पेण्डल, दो चांदी के ब्रेसलेट, 06 एड्रायड मोबाईल फोन, एक वाई फाई पोर्टेबल डीवाईस, 02 कैश दो लाख बीस हजार रुपये जप्त किये गये। घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल के बारे में पुछताछ जारी है।
उक्त संपुर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अविनाश सिंह सेंगर, उनि लिबान कुजुर, प्रआर. 40 तेजाराम डाबी, आर. 88 विरेन्द्र शर्मा, आर. 471 आशीष चोधरी तथा साबयर सेल से उप निरीक्षक प्रतीक यादव, सउनि सुरेन्द्र पवार, प्रआर, महेश जाट, प्रआर. राजपाल चंदेल, प्रआर, सोमेन्द्र दुबे तथा क्राईम ब्रांच से उप निरीक्षक संजय यादव, प्रआर. कुलदीप भारद्वाज, प्रआर रुपेश बीडवान, प्रआर. अनीस मंसुरी, आर. गुलशन चोहान, आर. राहुल चोहान, आर. बलराम गुर्जर की मुख्य भूमिका रही है।