जिला चिकित्सालय में उपचारत मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाएं और ड्यूटी डॉक्टर उपलब्ध रहें- महापौर

उज्जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा रविवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करते हुए यहां उपचारत मरीजो और उनके अटेंडरों से चर्चा की एवं उनके द्वारा बताई गई समस्या को संज्ञान में लेते हुए आर.एम.ओ श्री नितिराज गौड से दूरभाष पर चर्चा करते हुए व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिये।
जिला चिकित्सालय में उपचारत मरीजों के परिजनों से शिकायत प्राप्त होने पर महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा सिविल अस्पताल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी। देखने मे आया कि जनरल वार्ड में उपचारत मरीजों के बेड पर ना तो बिछाने के लिए चादर है ना ही ओढ़ने के लिए चादर या कम्बल। पेयजल के साथ ही शौचालय की भी पर्याप्त साफ सफाई नही है जिससे मरीजों को काफी समस्या होती है। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर से इस सम्बंध में चर्चा की गई एवं आर.एम.ओ से दूरभाष पर चर्चा करते हुए अस्पताल की अव्यवस्था की जानकारी देते हुए भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही ना होने, अस्पताल में भर्ती मरीज एवं जो भी आता है उनकी जांच किये जाने, गार्ड तैनात करने, सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने एवं शौचालय में शिफ्ट अनुसार सफाई व्यवस्था किये जाने साथ ही मरीजों एवं उनके साथ अटेंडर के लिये पेयजल व अन्य आवश्यक सुविधा की उपलब्धता करने के लिये कहा गया।
निरीक्षण के दौरान झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाहा श्री संग्राम सिंह भाटिया उपस्थित रहे।