मेला क्षेत्र में निगम द्वारा आवंटित दुकानें ही लगें: निगम आयुक्त

उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमाार सिंह द्वारा रविवार रात्री को कार्तिक मेला क्षैत्र का भ्रमण करते हुए व्यवस्थाएं देखी एवं संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया कि मेला क्षैत्र में निगम द्वारा आवंटित दुकाने ही लगंे, अन्य ठेले, फूड ट्रक इत्यादि मेला क्षैत्र के बाहर लगे साथ ही वाहन का भी प्रवेश ना हो, सभी वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़े हों।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि मेला क्षैत्र में प्रकाश व्यवस्था हेतु अतिरिक्त लाइट लगवाई जाए, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए सभी दुकान व्यवसाईयों को समझाईश दी जाए कि वे अपनी दुकानों के बाहर डस्टबिन रखे एवं कचरा कलेक्शन वाहन में डाले, गंदगी करने वालो पर जुर्माने की कार्यवाही की जाए, नियमित रूप से साफ सफाई सुनिश्चित की जाए, मेला क्षैत्र में किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा किया जाए, थेले, फुटकर दुकाने, आइस्क्रीम, फूड ट्रक इत्यादी मेला क्षैत्र के बाहर लगे।
निगम आयुक्त श्री रौशन सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कार्तिक मेला में सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण मेला क्षैत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के पृथक-पृथक कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है एवं निगम कंट्रोल रूम पर शिफ्ट अनुसार अधिकारी, कर्मचारी तैनात किए गए है साथ ही कार्तिक मेले का 5 करोड रुपए का सुरक्षा बीमा भी किया गया है।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एवं अपर मेला अधिकारी श्री आदित्य नागर, कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।