स्पोर्ट कॉम्पलेक्स का कार्य दो माह में पूर्ण किया जाए: महापौर

उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा सोमवार को नगर पालिक निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा 28 करोड़ की लागत से स्विमिंग पूल कम स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स फेज-2 के प्रचलित कार्यो का निरीक्षण किया गया एवं दो माह में शेष कार्यो को गति प्रदान करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए।
नगर निगम मुख्यालय के पीछे निर्माणधीन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निरीक्षण करते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि शेष कार्यो को गति प्रदान की जाए, कार्य पूर्ण होने पर ऑपरेशन मेंटेनेंस हेतु टेंडर जारी किए जाए, स्विमिंग पूल एवं स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के बाहर आस-पास की भूमि से झाड़िंया एवं जो अतिक्रमण है उसे हटाया जाकर साफाई की जाए।
स्विमिंग पूल कम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स फेज-2 अन्तर्गत रेस्टोरेंट, लेजर पूल, क्लब हाउस, जिम्नेशियम, मल्टीपरपज हॉल, इंडोर स्पोर्ट्स हाल एवं प्रोफेशनल डाइविंग पुल के साथ ही बॉक्स क्रिकेट, स्केटिंग, बैडमिंटन, लान टेनिस का निर्माण किया जा रहा है।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह आदि उपस्थित रहे।