उज्जैन, टी एस एम इंजीनिरिंग प्राइवेट लिमिटेड के स्थानीय डीलर श्री अनिल निकम मंदिर पधारे व भगवान श्री महाकाल की सेवा में चार बैट्रियों से संचालित, हाईड्रोलिक सिस्टम की ट्रॉली वाला लोडिंग e-रिक्शा जिसका मूल्य लगभग 1.85 लाख रूपये है भगवान की सेवा में भेँट किया.
इस अवसर पर टी एस एम इंजिनीयरिंग के डायरेक्टर श्री विपिन पाटीदार, वाहन शाखा के श्री उमेश दीक्षित, मंदिर अधिकारी गण श्री मूलचंद जी जूनवाल, आर. के. तिवारी आदि भी उपस्थित थे!