उज्जैन, पुलिस अधीक्षक द्वारा संपत्ति सम्बधित अपराध (चोरी, लूट, डकैती व वाहन चोरी) जैसे अपराधों में आरोपीयो को शीघ्र गिरफ्तार कर माल मश्रुका बरामद करने हेतू निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में थानै नागझिरी पुलिस टीम ने क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा कर दो आरोपीयो को चोरी किया गया ट्रक किमती करीब 07 लाख रुपये व घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 08.12.2023 को फरियादी भगवत सिंह निवासी 189 एलाउंस सिटी उज्जैन ने अपने ड्रायवर धर्मेन्द्र चौहान नें रिपोर्ट किया कि दिनांक 07.12.2023 को ड्रायवर ने मेरे ट्रक अशोक लिलेण्ड क्रमांक MP 09 HG 3624, चैचिस नंबर MB1KADYCOAAJC0778 व इंजन नंबर KAH660475 को अपने घर के पास क्षिप्रा विहार नागझिरी उज्जैन में लॉक लगाकर खड़ा किया था। दिनांक 08.12.2023 की सुबह मैने ड्रायवर धर्मेन्द्र को ट्रक को लोड करने के लिये फोन लगाया तो ड्रायवर धर्मेन्द्र ने बताया कि अपना उक्त ट्रक रात्री 01.00 बजे तक यही खड़ा देखा था किन्तु अब मेरे द्वारा खड़े किये गये स्थान पर नही है।फरियादी कि रिपोर्ट पर से थाना नागझिरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
मामले कि गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (वेस्ट) श्री गुरूप्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमति दिपिका शींदे के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत एवं टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही फूटेज व तौल नाका के फूटैज चैक किये गये एवं मुखबिरो को पतारसी हेतू मामुर किया गया। मुखबीर सूचना के आधार पर उक्त घटना में संलिप्त दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया, तीन अन्य साथी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
आरोपी एवं उसके दोस्त साथी ड्रायवर निवासी देवास पर कर्ज हो जाने से ट्रक चोरी करके कबाड़ में बेचकर पैसे प्राप्त करने की योजना बनाई, आरोपी समीर ने अपने लड़के जिशान को भी चोरी करने में शामिल कर लिया तीनों ने ट्रक नागझिरी उज्जैन से चुराकर इंदौर में अपने परिचित कबाड़ी को 03 लाख रूपये में बेचने की बात कि तथा इंदौर के दो और कबाड़ी ने मिलकर ट्रक की बॉडी को काट दिया, पुलिस को पता चल जाने पर दोनो कबाड़ियों ने कटी हुई बॉडी को इंदौर बाय पास रोड़ पर छोड़कर समीर को ले जाने का बोला दिया, आरोपी समीर के खिलाफ थाना बी.एन.पी देवास पर ट्रक चोरी का अपराध दर्ज है एवं थाना सीविल लाईन देवास में एक्सीडेंट के मामले में एक साल कि सजा हुई है।
गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से ट्रक क्र. MP 09 HG 3624 अशोक लिलेण्ड कम्पनी का किमती करीबन 07 लाख रूपये एवं घटना में प्रयुक्त स्वीप्ट डिजाइर कार एमपी. 13 जेडसी 8230 जप्त की गई है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत उनि जी.एस. मण्डलोई, सउनि द्वारिका प्रसाद, सउनि रामप्रसाद वेद, आर, मनिष यादव, आर. रोहित मिश्रा, सैनिक लखन का सराहनीय योगदान रहा ।