उज्जैन । मध्यप्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शपथ ग्रहण के पश्यात उज्जैन पहुचकर श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये व पूजन-अभिषेक किया, पूजन श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी श्री राजेश शर्मा, पूजन श्री महाकालेश्वर मंदिर के समिति सदस्य एवं पुजारी श्री राम शर्मा आदि द्वारा संपन्न करवाया गया |
श्री महाकालेश्वर भगवान जी के पूजन-अर्चन के पश्यात मुख्यमत्री डॉ.यादव ने चांदी द्वार पर विराजित श्री वीरभद्र भगवान का पूजन किया |
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम एवं अपर कलेक्टर एवं प्रशासक श्री संदीप सोनी ने भगवान श्री महाकालेश्वर की प्रतिकृति स्मृतिचिन्ह भेट किया।
इस अवसर पर उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, डीआईजी श्री अनिल कुशवाह, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, एसपी श्री सचिन शर्मा, आयुक्त नगर निगम श्री रोशन कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव, प्रशासक श्री संदीप सोनी, मंदिर प्रबन्ध समिति सदस्य श्री राजेंद्र शर्मा “गुरु”, श्री राम पुजारी, जनप्रतिनिधिगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं श्रद्धालुगण आदि उपस्थित थे।