सूने मकान मे साढे छः लाख रूपये की चोरी करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश

उज्जैन, घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 06.12.23 को फरियादी कपिल पिता विजय सहगल निवासी गुरुनानक मार्ग खाचरौद के द्वारा थाना खाचरौद पर रिपोर्ट की कि दिनांक 05.12.23 को वह तथा उसके परिवार के सभी लोग उदयपुर राजस्थान शादी के कार्यक्रम मे गये थे घर पर कोई नही था । घर पर ताला लगाकर गये थे । सुबह फोन से पड़ौसी संजय कपूर ने बताया की आप के घर का ताला टुटा है । बाद उदयपुर से लौटकर आये तथा देखा तो हमारे घर की अलमारी का लाक टुटा था सामान बिखरा पड़ा था । अज्ञात बदमाश हमारे सूने मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर अलमारी मे रखा सोने चांदी की रकम व एक लाख पचास हजार रूपये नगदी चोरी करके ले गये है । सूचना पर थाना खाचरौद पर अप.क्र 637/23 धारा 457.380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

फरियादी के द्वारा एक चोरी की लिस्ट पेश की जिसमे चांदी तथा सोने के जेवरात पुराने होकर कीमती करीबन 06 लाख रूपये के होना पाये गये । .

दौराने विवेचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन श्री सचिन शर्मा के द्वारा क्षेत्र मे हो रही लगातार चोरियों पर अंकुश लगाने एवं चोरी मे शामिल गैंग को पकड़ने हेतु मार्गदर्शन एवं निर्देश दिये श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) जिला उज्जैन श्री नितेष भार्गव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खाचरोद श्रीमती पुष्पा प्रजापत के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर निर्देश दिये तथा मौके पर फिंगर प्रिंट के द्वारा साक्ष्य एकत्र किये गये । वरिष्ठ

अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खाचरौद निरी. एन. बी.एस परिहार पुलिस टीम खाचरौद द्वारा संयुक्त रुप से सायबर सेल तकनीकि कौशल एवं कस्बा खाचरौद में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया एवं सूत्र स्थापित कर पतारसी करते ज्ञात हुआ कि घटना मे कस्बा खाचरौद की एक गैग का हाथ हो सकता है। तलाश करते सकुनत से फरार पाये गये । संदेही लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे तथा उदयपुर राजस्थान एवं भोपाल इस्तिमा में भी लोकेशन मिली थी । जो टीम द्वारा संदेहियो का लगातार पीछा किया जा रहा था बदमाश शातिर बदमाश होकर

मोबाईल नम्बर व फोन बदल रहे थे तथा अपनी लोकेशन भी बदल रहे थे। तीन रात व चार दिन टीम द्वारा बिना रुके अथक प्रयासो के उपरांत दिनांक 13.12.23 को मुखबिर की सूचना पर से घेराबंदी करके चार आरोपियो को भाटखेड़ी रोड़ खाचरौद से पकड़ा। जिनसे पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपियो से पूछताछ पर ज्ञात हुआ की घटना दिनांक को दिन के समय रैकी करने पर आरोपियो ने पाया की घर पर कोई नही है ताला लगा है जो आरोपियो के द्वारा उक्त मकान को रात्री के समय निशाना बनाया गया । आरोपीगण शातिर बदमाश होकर पुलिस को प्रकरण मे चोरी गये माल के संबध मे सही जानकारी नही दे रहे तथा पुलिस को गुमराह कर रहे थे आरोपियो की निशादेही से माल की बरामदगी हेतु खाचरौद भाटखेड़ी रोड़ पर स्थित 60 फिट गहरे कुएँ जो करीबन 40 फिट पानी से भरा था के पानी को मोटर पम्प

लगवाकर पानी खाली करके एवं कब्रिस्तान खाचरौद मे माल गाड़ने की सूचना पर कब्रिस्तान पर सर्च करवाया बाद काफी पूछताछ पर आरोपियो के द्वारा माल बरामद कराने की सही सूचना दी जो आरोपियो के कब्जे से विधिवत प्रकरण मे चोरी गया मश्रुका सोने चांदी के जेवरात व नगदी कुल कीमती 649700/- रूपये का बरामद किया गया है ।

तरीका ए वारदात – बदमाशो द्वारा दिन के समय रेकी कर यह ज्ञात किया कि मकान मालिक बाहर है, घर पर ताला लगा है रात मे भी मकान सुना रहेगा एक बदमाश घर के बाहर पहरा देता रहा तथा तीन बदमाशो द्वारा टामी, पेचकस से ताला तोड़कर घर के अन्दर प्रवेश कर घटना को अनजाम दिया गया है।

आरोपी

(1) शेरखान उर्फ शेरू पिता कय्यूम खान शाह पठान उम्र 23 साल नि. उर्दू स्कूल के पास रावतपथ खाचरौद
(2) वसीम शेख पिता वाहीद हुसैन उम्र 24 साल नि. रावतपथ नन्हाकुँआ के पीछे खाचरौद
(3) मोसीन खान पिता युसुफ खान पठान उम्र 23 साल नि. सात सवार आजाद गली खाचरौद
(4) साजिद उर्फ गुड्डू शेख पिता जाकिर हुसैन शेख उम्र 31 साल नि. रतलाम रोड खाचरौद
(5) बबलू शेख पिता मोहम्मद शकील शेख उम्र 23 साल नि. गुरुनानक मार्ग जूना शहर खाचरौद

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक एनबीएस परिहार, उनि प्रतीक यादव (सायबर सेल ), उनि एन.आर. पटेल, उनि शांतिलाल मोर्य, उनि संतोष यादव, सउनि प्रकाश डाबर, सउनि अरविन्द गणावा ,प्र.आर.राजपाल (सायबर सेल), प्रआर 795 प्रभुलाल, प्रआर 789 गोपाल चावला, प्रआर 827 गजेन्द्रसिंह प्रआर.592 सुशील मिश्रा प्रआर चालक 396 उम्मेदराम डीगा आर. 1572 मुकेश गोयल, आर. 1048 विशाल मेवाडा, आर. 936 कृष्णा बैरागी, आर. 1431 रवि बैरागी, आर. 1780 दिनेश मुनियां, आर.287 आनन्दसिंह, आर.702 हेमेन्द्रसिंह, आर. 1265 अजय चौहान, 1596 दीन दयाल धनगर, आर. 1439 योगेन्द्र चौहान की मुख्य भूमिका रही ।