निगम चलाएगा श्वान आहार वाहन

उज्जैन, शहर में श्वान की बढ़ती संख्या एवं शहरवासियों को प्रतिदिन हो रही समस्या एवं दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं श्वान पकड़ने वाली गैंग के साथ बैठक करते हुए इस समस्या के समाधान पर चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में अधिकारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार श्वानो को पड़कर उनकी नसबंदी कर एवं रेबीज के टीके लगाकर पुनः वापस जहां से पकड़ा जाता है वहीं छोड़ दिया जाता है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि शहर में बढ़ती श्वान की समस्या को लेकर ऐसी सामाजिक संस्था एनजीओ जो श्वानों के रखरखाव एवं देखभाल के लिए कार्य करते हैं उनके साथ बैठक की जाए एवं सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो गाइडलाइन बनाई गई है उसका पालन किया जाए एवं उसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए साथ ही जो भी श्वान प्रेमी एवं सामाजिक संस्था एनजीओ है उनके साथ मिलकर नगर निगम कार्य करे ताकि शहरवासियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। बैठक में यह भी निर्देशित किया कि नगर निगम द्वारा श्वान आहार वाहन संचालित किया जाए जिसमें शहरवासी अपने घरों से रोटी एवं पशु आहार वाहन में दे सके।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री सत्यनारायण चौहान, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी संजय कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे!