उज्जैन, बुधवार को कार्तिक मेला मंच पर सुमित कुमार ग्रुप द्वारा वन मैन शो की प्रस्तुति हुई जिसमें म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी गई,सदाबहार गीतों की प्रस्तुति श्री रविंद्र मालवीय,श्री नितिन चावरे,श्री कैलाश गोयल सीमा कुशवाहा,श्रीमती सुनीता बैरागी,श्री सुमित वैष्णव द्वारा दी गई,इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्री छोटेलाल मंडलोई,कार्तिक मेला सांस्कृतिक समिति के नोडल अधिकारी एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निजामी द्वारा कलाकारों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया!
कार्तिक मेला अपनी रंगत की ओर बढ़ रहा है झूले भी प्रारंभ हो गए हैं!
कार्तिक मेला अंतर्गत मेला क्षेत्र में रंगत बढ़ रही है झूला पट्टी क्षेत्र में भी झूले प्रारंभ हो गए हैं इसी के साथ दुकानों का कार्य भी पूर्णता की ओर है बुधवार को झूला क्षेत्र में रंगत देखने को मिली!