उज्जैन । सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना द्वारा जानकारी दी गई की कालिदास अकादमी परिसर में जिला पंचायत उज्जैन द्वारा हाथकरघा एवं हस्तशिल्प मेला- (2023) 22 दिसंबर से 3 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा ।
मेले के सफल संचालन, प्रबंधन एवं नियंत्रण के लिए जिला पंचायत के अधिकारियों एवं पदाधिकारीयों की मेला संचालन समिति गठित की गई है।
समिति में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती कमला कुंवर अंतर सिंह देवड़ा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शिवानी कुंवर भूपेंद्र सिंह सोलंकी, सदस्य जिला पंचायत श्री शोभाराम मालवीय, सुश्री राधिका कुंवर, सुश्री शारदा राकेश चंद्रवंशी, लेखाधिकारी जिला पंचायत श्री यशवंत गोठवाल, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री सुनील शर्मा, सहायक संचालक हाथकरघा जिला हाथकरघा कार्यालय श्री शब्बीर हुसैन अंसारी, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय भालसे, जिला समन्वयक एसबीएम श्रीमती कविता उपाध्याय और सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रुपाली कामले होंगे।
उक्त समिति की बैठक शुक्रवार 15 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में मेले हेतु किए गए कार्यों की जानकारी, मेले में खान-पान, मनोरंजन स्टॉल एवं ओपन स्टॉल हेतु दरें निर्धारित करना और मेले के सुचारू संचालन हेतु अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।