उज्जैन, 16 दिसंबर को सीएम बनने के उपरांत प्रथम आगमन पर नगर की जनता के प्रति कृतज्ञापित करने के लिए डॉक्टर मोहन यादव उज्जैन आ रहे हैं इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ ही पूरे नगर के प्रत्येक समाज के लोग भी डॉ यादव के स्वागत करने को आतुर है और इसी के साथ शहर की सभी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ ही खेल समितियां भी अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रही है ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा अनुसार उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा के आव्हान पर समाज प्रमुखों की बृहद बैठक आयोजित की गई । जिसमें शहर के अनेक समाज प्रमुखों ने अपनी सहभागिता कर उत्साहित मन से अपने लाडले बेटा के मुख्यमंत्री बनने पर स्वागत की इस तैयारी में पूरे प्राण प्रण से जुट जाने क संकल्प लिया साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के उपरांत जो प्रस्ताव पारित किए गए उनका पुरी प्रसन्नता के साथ समर्थन किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से रूप पमनानी, सरदार सुरेंद्र सिंह अरोड़ा, अभय जैन मामा, पंडित गुलाट गुरु, राजकुमार जटिया, हजारीलाल मालवी,य बादल सिंह चौहान, पंडित गिरीश शास्त्री, डॉक्टर घनश्याम शर्मा, अशोक कदम, जेठवानी जी, गोपाल बलवानी, राहुल राठौर, अजीत मंगल, गीता रामी, सुभाष डोडिया, रवि अग्रवाल, सौरभ जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे संचालन जगदीश पांचाल ने किया एवं आभार प्रदर्शन विजय अग्रवाल ने माना ।