पंचायत उप निर्वाचन हेतु पदेन रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों को नियुक्त किया गया

उज्जैन । मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जिले की जनपद पंचायत क्षेत्रों के उप निर्वाचन के लिये जनपदवार पदेन रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किये हैं। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं।

आदेश के तहत जनपद पंचायत उज्जैन के लिये पदेन रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार उज्जैन ग्रामीण श्रीमती अर्चना गुप्ता एवं पदेन सहायक रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार उज्जैन श्री अनिल मोरे को नियुक्त किया है। जनपद पंचायत घट्टिया के लिये पदेन रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार घट्टिया श्री प्रकाश परिहार एवं पदेन सहायक रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार टप्पा पानबिहार श्री दिनेश कुमार सोनी को नियुक्त किया है। जनपद पंचायत तराना के लिये पदेन रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार तराना श्री मुकेश सोनी एवं पदेन सहायक रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार तराना श्री गोवर्धन राजौरिया को नियुक्त किया है। जनपद पंचायत महिदपुर के लिये पदेन रिटर्निंग आफिसर प्रभारी तहसीलदार महिदपुर श्री नवीन कुंभकार एवं पदेन सहायक रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार झारड़ा श्री रामलाल मुनिया को नियुक्त किया है। जनपद पंचायत बड़नगर के लिये पदेन रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार बड़नगर श्रीमती माला राय एवं पदेन सहायक रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार इंगोरिया श्री गुलाब सिंह परिहार को नियुक्त किया है। जनपद पंचायत खाचरौद के लिये पदेन रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार खाचरौद श्री रमेश सिंह सिसौदिया एवं पदेन सहायक रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार सुश्री टीना मालवीय को नियुक्त किया है। उक्त अधिकारियों का अधिकारिता क्षेत्र अपनी-अपनी जनपद पंचायतों का सम्पूर्ण क्षेत्र रहेगा।