उज्जैन: शासन आदेशानुसार निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार झोनवार दल गठित करते हुए उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा शहर में अवैध रूप से संचालित की जाने वाली मांस की दुकानों पर कार्यवाही प्रारंभ की गई।
निगम अमले द्वारा मक्सी रोड़, आगर रोड़, नागझीरि इत्यादि क्षेत्र में शासन आदेश के संबंध में मुनादी की गई एवं उक्त क्षैत्रों में संचालित मांस, मटन दुकानों के लाइसेंस, गुमास्ता एवं अनुमति के दस्तावेजों की जांच की गई एवं जिन दुकानदारों द्वारा यह दस्तावेज प्रस्तुत नही किए उन पर कार्यवाही करते हुए उनकी दुकानों को सील किया गया एवं अवैध रूप से स्थापित गुमटियों को हटाने की कार्यवाही की गई।