उज्जैन, विश्वविद्यालय के आन्तरिक गुणवत्ता एवं आश्वासन विभाग द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता प्रबन्धन इस विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन श्री कृष्ण योग भवन में प्रातः 11:00 से किया गया।कार्यक्रम की मुख्यवक्ता डॉ. शिवानी वि. आचार्य एवं अध्यक्ष व्याकरण विभाग, कर्णाटक संस्कृत वि. वि. बेंगलुरू ने अपना वक्तव्य प्रदान करते आइक्यूएसी, नैक, 12 बी आदि शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन विषयक बारीकियों पर ध्यान केंद्रित कराया तथा योजना से कार्य करने हेतु मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य विजयकुमार सी.जी.ने की कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के आदरणीय
कुलसचिव डॉ. दिलीप सोनी जी भी उपस्थित रहे और उन्होंने सभी का आभार माना स्वागत भाषण योग विभाग अध्यक्षा डॉ.पूजा उपाध्याय ने किया कार्यक्रम का संयोजन डॉ.शुभम शर्मा जी ने तथा संचालन श्री शैवाल आचार्य ने किया। व्याख्यान में विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।