उज्जैन, पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर-देवास-उज्जैन खंड के दोहरीकरण के तहत बरलई-मांगलिया गांव-लक्ष्मी बाई नगर स्टेशन के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण ट्रेने प्रभावित होगी। प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
निरस्त ट्रेने:-
27 एवं 28 दिसम्बर, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22191 इंदौर जबलपुर एक्सप्रेस
26 एवं 27 दिसम्बर, 2023 को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर इंदौर एक्सप्रेस
27 एवं 28 दिसम्बर, 2023 को नागदा से चलने वाली गाड़ी संख्या 09587 नागदा इंदौर पैसेंजर स्पेशल
27 एवं 28 दिसम्बर, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09588 इंदौर नागदा पैसेंजर स्पेशल
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेने:-
26 दिसम्बर, 2023 को ग्वालियर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर रतलाम एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-रतलाम चलेगी।
27 एवं 28 दिसम्बर, 2023 को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 11125 रतलाम ग्वालियर एक्सप्रेस वाया रतलाम-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन चलेगी।
27 दिसम्बर, 2023 को भिंड से चलने वाली गाड़ी संख्या 21126 भिंड रतलाम एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-रतलाम चलेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा 139 से या एनटीईएस पर गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें!