जनसुनवाई, कृषि भूमि पर जाने के रास्ते पर रास्ता बन्द करने की शिकायत पर नागदा एसडीएम को दिये आवश्यक कार्यवाही के निर्देश

उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने मंगलवार 19 दिसम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में दूर-दराज से आये आवेदकों की समस्याओं की जनसुनवाई कर सम्बन्धितों को समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान नागदा तहसील के ग्राम गरला के निवासियों ने कलेक्टर को सामूहिक आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनके स्वामित्व व आधिपत्य की कृषि भूमि पर जाने के रास्ते पर खाई खोदकर रास्ता गांव के दबंग लोगों ने बन्द कर दिया है। कलेक्टर ने इस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम नागदा को समुचित जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह कलेक्टर के समक्ष मुल्लापुरा निवासी श्री गोपाल नायक पिता कैलाशचंद्र नायक दिव्यांग ने पेंशन उपलब्ध कराने के आवेदन-पत्र पर कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि विकलांगता की जांच कर पात्र होने पर पेंशन प्रकरण तैयार कराया जाये, ताकि सम्बन्धित को पात्र होने पर पेंशन उपलब्ध कराई जा सके।

इसी तरह जनसुनवाई में ग्राम कांकरिया चिराखान तहसील उज्जैन निवासी चंद्रशेखर उपाध्याय ने परिवार पेंशन के सम्बन्ध में आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि पेंशन प्रकरण का रिओपन करवाई जाकर पेंशन स्वीकृत करायें। इस पर कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

प्रियंका टांक उज्जैन, गोपाल नायक, नरवर निवासी राहुल पांचाल ने अपनी-अपनी अलग-अलग समस्याओं के आवेदन-पत्र देकर कलेक्टर से अनुरोध किया। कलेक्टर ने सम्बन्धित अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिये कि समस्याओं का निराकरण करें। इसी तरह तराना निवासी सिद्धूलाल एवं खजुरिया सदर तहसील घट्टिया निवासी लीलाबाई भंवरबाई ने आवेदन-पत्र दिया। इस पर कलेक्टर ने समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करने के लिये सम्बन्धित तराना के एसडीएम एवं तहसीलदार घट्टिया को निर्देश दिये, ताकि सात दिन के अन्दर सम्बन्धित के प्रकरण का निराकरण किया जा सके।

जनसुनवाई कलेक्टर के अलावा जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे, एडीएम श्री अनुकूल जैन, एसडीएम श्री गर्ग, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भीमावद एवं सरिता पाल आदि ने जनसुनवाई की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।