प्रेम छाया तिराहे को और अधिक आकर्षक एवं सुविधाजनक बनाएं : महापौर

उज्जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा एमआईसी सदस्य एवं क्षेत्रीय पार्षद डॉ. योगेश्वरी राठौर के साथ प्रेम छाया तिराहे का निरीक्षण किया गया और यहां निगम द्वारा प्रचलित कार्यों को देखा एवं निर्देशित किया कि तिराहे को और अधिक आकर्षक एवं सुविधाजनक बनाया जाए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बताया गया कि वार्ड 25 अंतर्गत नगर निगम द्वारा 31 लाख की लागत से प्रेम छाया तिराहे का विकास एवं सौन्दर्यकरण कार्य करवाया जा रहा हैं। प्रेम छाया तिराहे के विकास एवं उत्पन्न होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु वर्षों से क्षेत्रवासियों द्वारा मांग की जा रही थी साथ ही क्षेत्रीय पार्षद डॉ. योगेश्वरी राठौर द्वारा भी अवगत कराया गया था इसे दृष्टिगत रखते हुए इस क्षेत्र का विकास कार्य आरंभ किया गया है। विकास कार्यक्रम में तिराहे के रूट का चौड़ीकरण करते हुए सड़क निर्माण, बाउंड्री वॉल निर्माण, हाइड्राइड, आकर्षक लाइट एवं पेड़ पौधे लगाए जाएंगे साथ ही विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य भी किया जाएगा।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बहादुरगंज से प्रेम छाया चामुंडा माता चौराहा तक बहुत ही व्यस्ततम मार्ग है यहां नागरिकों की सुविधाओं का अधिकाधिक ध्यान रखा जाए एवं यातायात की दृष्टि से नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सके तिराहे को आकर्षक रूप प्रदान किया जाए इसके लिए यहां प्रकाश व्यवस्था में भी वृद्धि की जाए।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री जितेंद्र कुवाल, अधिक्षण यंत्री श्री आर.आर.जारोलिया, कार्यपालन यांत्रिक श्री जगदीश मालवी, उपयंत्री श्री राजेंद्र रावत, जनसंपर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निजामी उपस्थित रहे।