थाना घट्टिया पुलिस ने अवैध शराब के साथ घटना में प्रयुक्त इको कार व एक मोबाईल फोन किया जप्त

उज्जैन, दिनांक 22.12.23 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की शर्मा धर्मशाला के सामने जगोटी रोड़ घट्टिया तरफ से एक व्यक्ति ईको कार से अवैध शराब कही ले जाने की फिराक में है।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में टीम घटित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया उक्त स्थान पर नाकाबंदी लगाई गई दौराने चैकिंग अज्ञात आरोपी वाहन क्रमांक MP 13 CB 1924 को छोड़ कर मौके का फायदा उठा कर भाग निकला उक्त कार की तलाशी लेते देसी प्लेन शराब के 450 क्वार्टर व एक मोबाईल फोन कुल कीमती करीब 2,39,250 रू जप्त की जाकर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 498/23 धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त सराहनीय़ कार्य में निरीक्षक श्री आनंद भामोर, सउनि संजय सिंह माथुर , आर राजकुमार देवड़ा एवं अन्य की मुख्य भूमिका रही।