विकसित भारत संकल्प यात्रा को नोडल अधिकारी गंभीरता से लें, कलेक्टर

उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने रविवार 24 दिसम्बर की शाम को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि राजस्व अधिकारी अपने-अपने कामों की गंभीरता को समझते हुए समय पर कार्य करना सुनिश्चित करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा को नोडल अधिकारी गंभीरता से लेकर यात्रा के कार्यक्रमों को सफल अंजाम तक पहुंचायें। समस्त एसडीएम यात्रा की समय-समय पर मॉनीटरिंग करें। यात्रा के दौरान प्राप्त होने वाले बीपीएल के प्राप्त आवेदनों की मौके पर ही जांच कर उनका निराकरण किया जाये। शिविरों में राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति होना सुनिश्चित करें।

​कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने अनुभागों के समस्त विभागों के अधिकारियों के कार्यों पर मॉनीटरिंग की जाना चाहिये। एसडीएम मंडी के प्रशासक होने के नाते अपने-अपने अनुभागों की मंडियों में आने वाले ट्रेक्टर ट्रॉली में रेडियम लगवाया जाना सुनिश्चित करें। शासन की सारी कवायद गुड गवर्नेस की है, इसलिये समस्त अधिकारियों को सौंपे गये कार्यों को समय-सीमा में करें। कार्यों की गंभीरता को समझते हुए अपने कामों को समय पर सही अंजाम तक पहुंचायें।

​बैठक के प्रारम्भ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और मौसमी बीमारियों के दृष्टिगत साधारण सर्दी-जुकाम वाले रोगी भी कोविड-19 के लक्षण के साथ ओपीडी में उपस्थित हो सकते हैं। इसके लिये रोगियों हेतु अनिवार्यत: आरटीपीसीआर की जांच कराई जाये एवं जांच में पाजिटिव आने वाले समस्त प्रकरणों का डब्ल्यूजीएस सेम्पल अनिवार्य रूप से भिजवाया जाये। समस्त संदिग्ध व्यक्ति जिन्होंने पिछले 14 दिनों में विदेश यात्रा की हो प्रयोगशाला द्वारा पुष्टि किये गये केस के सम्पर्क में आये हों, स्वास्थ्य कार्यकर्ता/फ्रंटलाइन कार्यकर्ता जो कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम में शामिल हुए हों या समस्त एसएआरआई के मरीज हों। अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट आदि व्यवस्थाएं सुदृढ़ करना सुनिश्चित करें। रिपोर्टिंग समय-समय पर की जाये। सीएमएचओ एवं सीएस ने अवगत कराया कि जिले में अभी तक कोविड का कोई ट्रेंड नहीं मिला है। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि ईश्वर न करे उक्त बीमारी आये, परन्तु फिर भी अधिकारी अभी से तैयारी करें। कलेक्टर ने दवाई, ओपीडी आदि की जानकारी भी प्राप्त की।

​बैठक में कलेक्टर ने आरसीएमएस पोर्टल में साइबर तहसील मॉड्यूल का उपयोग के बारे में एसडीएम एवं तहसीलदारों से जानकारी प्राप्त कर इस सम्बन्ध में होने वाली कार्यवाही के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। यह व्यवस्था एक जनवरी से प्रारम्भ होगी। अधिकारी ट्रेनिंग अच्छे ढंग से लें और अपने-अपने अनुभाग में इस प्रक्रिया को करें। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नामावलियों में त्रुटि हो तो उसे दुरूस्त किया जाये। प्रारूप-1 से 8 तक अपने-अपने अनुभाग में देखें और पुराने फार्मों का डिस्पोजल अनिवार्य रूप से किया जाये। एसडीएम बीएलओ की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर समय पर काम करवाया जाये। समस्त एसडीएम आने वाले लोकसभा निर्वाचन के दौरान सेक्टर आफिसर का ठीक ढंग से चयन करें। बीएलओ की गलती होने पर उनके निलम्बन की कार्यवाही के प्रस्ताव भेजें, ताकि सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। इसी तरह फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम पर कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। जिन तहसीलों में मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन के प्रस्ताव हैं, उन्हें अतिशीघ्र भेजा जाये, ताकि‍ निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजे जा सकें।

​बैठक में सीएम हेल्पलाइन के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय-सीमा में लम्बित प्रकरणों का निराकरण किया जाये। राजस्व वसूली ठीक ढंग से की जाये। खनिज विभाग के राजस्व लक्ष्य की पूर्ति हेतु निर्देश दिये कि एनएचएआई रोड निर्माण कार्य की एनओसी किसी भी स्तर पर लम्बित नहीं होना चाहिये। कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि वे अपने स्तर पर कब्जा देने के सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही करें। राजस्व कार्यों में किसी भी प्रकार की लेट-लतीफी न हो, यह सुनिश्चित किया जाये, वरना सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में कलेक्टर ने स्वामित्व योजना, न्यायालयीन प्रकरणों, बैंकों की रिकवरी की समीक्षा कर बैंकों की रिकवरी के दौरान बैंकों को आगे कर राजस्व वसूली की जाये, परन्तु यह ध्यान रखा जाये कि किसी किसान की जमीन की नीलामी न हो, शेष उनके स्वामित्व जैसे ट्रेक्टर आदि की नीलामी पर कार्यवाही होना चाहिये। एससीएसटी के राहत प्रकरणों की समीक्षा के दौरान राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समय-समय पर प्रकरणों की समीक्षा कर सम्बन्धित पीड़ित हितग्राही को लाभ पहुंचायें। बैठक में खाद्य विभाग की समीक्षा की। इस दौरान खाद्य विभाग की जिला नियंत्रक अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों की निरन्तर चेकिंग की जा रही है। अभी तक जिले में 86 दुकानों की जांच की गई। इसमें अनियमितता होने पर 12 दुकानों पर प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

​कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बैठक में समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने सब-डिवीजन पर समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर समीक्षा की जाये। बैठक में क्षेत्र के विधायकों को आमंत्रित किया जाये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित थे।