सफाई कर्मचारी ड्रेस कोड में नहीं मिलने पर जुर्माना किया

उज्जैन: नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को मेघदूत वन पार्किंग, चार धाम मंदिर पार्किंग, हरसिद्धि मंदिर, शेर चौराहा, नृसिंह घाट इत्यादि क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था देखी। एवं सफाई कर्मचारीयों के ड्रेस कोड में नही पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधी कम्पनी पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त ने महाकाल क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि यहां बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं का आगमन होता है इसलिए यहां की सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना की जाए, नियमित रूप से सफाई की जाए साथ ही यहां के दुकान व्यवसाईयों को भी अपनी दुकान के आस-पास सफाई रखने की समझाईश दी जाए। चार धाम मंदिर से लेकर शेर चौराहा हरसिद्धि मंदिर तक ठेले गुमटियों वालों द्वारा अतिक्रमण किया गया है उन्हें सख्ती से हटवाया जाए ताकि आवागमन में किसी प्रकार की समस्या ना हो साथ ही चारधाम मंदिर पर बेरी केटिंग की जाए ताकि बड़े वाहन क्षेत्र में प्रवेश न करें जिससे जाम की स्थिति भी उत्पन्न नही होगी।
निगम आयुक्त द्वारा सफाई कार्य के दौरान सफाई कर्मचारी के कार्यस्थल पर ड्रेस कोड में नही पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं संबंधित कंपनी पर 50 हजार का जुर्माना किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। निरीक्षक के दौरान उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, झोनल अधिकारी श्री हर्ष जैन, उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम उपस्थित रहे।